Star Aishwarya Sharma and Neil Bhatt have become husband and wife in the serial Gum Hai Kisi Ke Pyaar Mein. Aishwarya Sharma has come to Neil Bhatt's house after marriage. Aishwarya Sharma has become very active on social media since her marriage. Aishwarya Sharma is constantly sharing her wedding photos with fans. Some time ago Aishwarya Sharma shared stunning pictures of her sangeet ceremony with fans.In her sangeet ceremony, Aishwarya Sharma came to meet Neil Bhatt wearing a veil. Aishwarya Sharma's smile in the picture is worth seeing.Aishwarya Sharma had lip-locked Neil Bhatt as soon as she came on stage. In the picture, Aishwarya Sharma and Neil are seen kissing in the guise of a veil.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अब पति और पत्नी बन चुके हैं। ऐश्वर्या शर्मा शादी के बाद नील भट्ट के घर आ चुकी हैं। शादी होने के बाद से ही ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। ऐश्वर्या शर्मा लगातार अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। कुछ समय पहले ही ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी संगीत सेरेमनी की शानदार तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। अपनी संगीत सेरेमनी में ऐश्वर्या शर्मा घूंघट ओढ़कर नील भट्ट से मिलने पहुंची थीं। तस्वीर में ऐश्वर्या शर्मा की स्माइल देखने लायक है । ऐश्वर्या शर्मा ने स्टेज पर आते ही नील भट्ट को लिप लॉक किस कर लिया था। तस्वीर में घूंघट की आड़ में ऐश्वर्या शर्मा और नील किस करते दिख रहे हैं। लिप लॉक किस देने के बाद ऐश्वर्या शर्मा स्टेज पर ही शरमा गई थीं। तस्वीर में ऐश्वर्या शर्मा बड़ी ही प्यारी लग रही हैं। इस दौरान इन दोनों सितारों का परिवार वहां पर मौजूद था।
#AishwaryaSharmaNeilBhattLipLock